
नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज दिल्ली होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में उनके पोस्टर लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में रेत की कलाकृति बनाकर उनका अभिनंदन किया। रविवार को दिल्ली हाई अलर्ट पर रहेगी क्योंकि सार्क नेता इस समारोह में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। लीला, ताज, आईटीसी मौर्य, क्लेरिज और ओबेरॉय सहित प्रमुख होटलों में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य अतिथियों के लिए उनके होटलों और कार्यक्रम स्थल के बीच सुरक्षित मार्गों की व्यवस्था की है। नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ वह जवाहरलाल नेहरू की भी बराबरी कर लेंगे। इसके पहले शनिवार को सरकार में भागीदारी को लेकर राजग के सहयोगी दलों के बीच सामंजस्य बना लिया गया। किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलनी है और पहले चरण में किस-किस सांसद को मंत्रिपरिषद में जगह मिलेगी इसका निर्णय कर लिया गया है। समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार किया है और रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना है। समारोह के बाद वे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित औपचारिक भोज में शामिल होंगे।