
कोरबा। सेक्टर पांच हनुमान मंदिर के पास मां नर्मदा सेवा समिति के द्वारा ,नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई गई। जानकारी के अनुसार यहां अमरकंटक में मनाई जाने वाली मां नर्मदा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। अमरकंटक में जब बालको की बाक्साईट खदान चला करती थी उस समय वहां निवासरत बालको कर्मियों द्वारा मां नर्मदा जयंती मनाई जाती थी तब से मां नर्मदा जयंती मनाते आ रहे है बालको खदान के बंद होने के बाद जब कर्मचारियों की अमरकंटक से वापसी हुई तब से उन कर्मचारियों के परिजनों ने बालको में मां नर्मदा जयंती की परंपरा को जीवंत बनाए रखने का निर्णय लेते हुए आज से दस वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर के समीप जयंती की शुरुआत की ,तब से आज तक यह परंपरा जारी है बालको कर्मचारी अमरकंटक से भले ही वापस आ गए लेकिन अपनी परंपरा और मां नर्मदा को नाही भूले मां नर्मदा उनके रग रग में समा गई है।