कोरबा। ग्राम दादर के तालाब के निकट बने मोहल्लों में रहने वाले लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन घरों में जो नल लगाए गए हैं उन नलों से पानी नहीं आ रहा है। पानी नहीं चढऩे के कारण लोग काफी परेशान हैं। पार्षद निधि से इस मोहल्ले में दो बोर कराये गए थे लेकिन मोहल्ले में नल लगने के कारण इन दोनों बोर को हटा दिया गया था। इस क्षेत्र के भाजपा नेता कृष्ण कुमार द्विवेदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह बोर उन्होंने लगवाया था। बोर लगने के कारण लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में मिल रहा था। मोहल्ले में लगे नल उंची क्षेत्र में होने के कारण पानी नहीं चढ़ पा रहा है। इसके लिए अब पुन: प्रयास करने की जरूरत है। बोर को पुन: लगवाने के लिए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।