कोरिया/बैकुंठपुर। कोरिया जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल अपने दुर्दशा की आंसू बहा रहा है। कोरिया जिले में नल जल योजना जो जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक नहीं पहुंची है और अगर कहीं पहुंचने का प्रयास भी कर रही है तो इस भरी बरसात में इन भ्रष्ट ठेकेदारों के कारण दुर्दशा की आंसू बहा रही है क्या नल जल योजना की पानी आम आदमी के नसीब होगा ऐसा अभी तक लगता नहीं है।
इस योजना में भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट ठेकेदारों की कमाई नजर आ रही है और ग्रामीण परेशान हैं ऐसे ही मामले में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत सालबा में ठेकेदार के द्वारा इस भरी बरसात में सडक़ के दोनों ओर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे आम आदमी परेशान है तो वही मवेशियों के जान खतरे से खाली नहीं है इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार तथा उसके कोई भी आदमी इधर देखने नहीं आते हैं सिर्फ मशीन भेजकर घटा खुदाई करवा दिया गया है जिससे आम आदमी भारी परेशान है जिला प्रशासन कोरिया तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।