
कोरबा। वनमंडल कोरबा के पसरखेत रेंज अंतर्गत समरकना जंगल में जन्म लिए नवजात बेबी एलिफेंट को लेकर हाथियों का झुंड अब कुदमुरा वनपरिक्षेत्र के लबेद गांव पहुंच गया है। हाथियों ने बीती रात यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है और लबेद गांव में ग्रामीणों के खेतों में पककर तैयार धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। जिससे 5 लोग प्रभावित हुए हैं। जिनकी मेहनतों पर पानी फिर गया है। हाथियों के दल में 8 शावक पहले से हैं नए बेबी एलिफेंट के जन्म लेने से शवकों की संख्या 9 हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चूंकि झुंड में नवजात शावक के अलावा बड़ी संख्या में बेबी एलिफेंट है अत: उनकी सुरक्षा को लेकर हाथियों का दल काफी संवेदनशील है। अत: वन विभाग दल की गहन निगरानी में जुटा हुआ है। हाथियों के दल पर अमला चौबीसों घंटे निगरानी कर रहा है। हाथियों के दल ने कुदमुरा रेंज के लबेद पहुंचने से पूर्व समरकना में भी जमकर उत्पात मचाया और कई ग्रामीणों के फसल को मटियामेट कर दिया। हाथियों के क्षेत्र से अन्यत्र जाने पर पसरखेत रेंज के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। जानकारी के अनुसार हाथियों के उत्पात में ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। यहां के जंगल में 50 की संख्या में हाथी कोरबी सर्किल में घूम रहे हैं। हाथियों ने बीती रात बडक़ाबहरा क्षेत्र में पहुंचकर वहां किसानों के खेतों में लगे धान की फसल को रौंद दिया।




























