कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत समेत सभी 66 पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री व कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण साव, बीजेपी के प्रमुख मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे। 10 साल बाद कोरबा निगम में बीजेपी की महापौर निर्वाचित हुई है इसके साथ ही 66 में से 45 पार्षद भारतीय जनता पार्टी से जीत कर आए हैं इसलिए आयोजन को भी भव्य रूप दिया जाएगा।