
KORBA: कोरबा नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर का वार्डवासियों ने भव्य स्वागत किया । स्वागत समारोह का आयोजन वार्ड क्रमांक 6 के बस्तीवासियो द्वारा किया गया था। स्वागत समारोह में कई भाजपा नेता भी उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाई देने पहुंचे। यह समारोह गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
वार्ड के नागरिकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ नूतन सिंह ठाकुर का स्वागत किया। स्वागत जुलूस में ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग झूमते नजर आए। स्थानीय युवाओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर सभापति को आशीर्वाद शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभापतिनूतन सिंह ठाकुर ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे वार्ड की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। समारोह में कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। वार्ड के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना दिया।
सियान सदन में वरिष्ठ जनों से मिलने पहुंचे सभापति
हर्षौल्लास के साथ विजय जुलूस जब निहारिका टॉकीज के सामने स्थित सियान सदन से गुजर रहा था तो सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने वहां अपनी गाड़ी रुकवाई और वाहन से उतर कर सियान सदन पहुंचे और वहां बस्ती के सभी वरिष्ठजनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। सभी वरिष्ठों ने भी नूतन सिंह ठाकुर को जीत की शुभकामनाएं दी। बता दे की सियान सदन वार्ड क्रमांक 6 पार्षद रहे धरम निर्मले के अथक प्रयास से बना और आज यहां पुरानी बस्ती के वरिष्ठजन अपना मनोरंजन और कैरम खेलने प्रतिदिन पहुंचते हैं। इस बहाने यहां पर पुराने और नए साथियों से मुलाकात हो जाती है।