नवरात्रि उत्सव के दौरान दो गुटों के बीच झड़प पथराव में एक और पटाखा फटने से चार लोग घायल

मुंबई, 16 अक्टूबर । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नवरात्रि उत्सव के दौरान देवी दुर्गा की मूर्ति ले जा रहे जुलूस में दो गुटों के बीच झगड़े के बाद पटाखे फोड़े जाने से चार लोग घायल हो गए। वहीं कल रात नौ बजे हुई झड़प के दौरान पथराव में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। देशभर में नवरात्रि का उत्सव शुरू हो चुका है। वागले एस्टेट के हनुमान नगर इलाके में देवी दुर्गा की मूर्ति ले जाने के दौरान पटाखे फोडऩे के लिए दो गुटों के बीच झड़प हो गई। श्रीनगर पुलिस स्टेसन के एक अधिकारी ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने लापरवाही से पटाखे फोड़े, जिसके कारण वहां मौजूद चार लोग झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

RO No. 13467/9