
जांजगीर चांपा। अद्भुत अलौकिक अति सुन्दर छत्तीसगढ़ का झुन्झुनूं धाम श्री नारायणी धाम दादी मंदिर मे चांपा मे 09 दिवसीय 2100 मनोकामना अखण्ड ज्योत प्रज्वलित किया जाएगा। कुंवार नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 11अक्टूबर 2024 तक यह ज्योति जलाई जाएगी। यहां घी अखण्ड ज्योत की राशि 3100 रखी गई है। जो भी भक्त दादीजी के मंदिर मे मनोकामना ज्योत जलवाना चाहते हैं। जो दादी जी के भक्त अपनी ज्योत स्वयं अपने हाथो से प्रज्वलित करना चाहते है। उन्हें 03 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे तक श्री नारायणी धाम मंदिर पहुंचना होगा। ज्योत दर्शन एवं पुजा जिन्हें भी ज्योत जलवाना है वे सुबह 6 बजे से रात्री 10 बजे तक किसी भी समय आकर अपने ज्योत की पुजा करवा सकते हैं तथा ज्योत का दर्शन सभी भक्त कर सकते हैं। जिन भक्तों को रानी सती दादी मंदिर में दीप प्रज्वलित करवाना है वह निम्न नंबर में संपर्क कर सकते हैं। 91311-8337578984-76793 78281-70691 ममता अग्रवाल 70002-85750 महेन्द्र सावी मित्तल 93295-09625 इसके अलावा सीधे मंदिर परिसर एवं अन्य भक्तों से भी संपर्क कर भी प्रज्वलित कर सकते हैं।