कोरबा। जिले के सर्वमंगला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में चैत्र नवरात्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिरो का रंगरोगन करने के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए प्रबंधन द्वारा पेय जल व भण्डारा की भी व्यव्स्था की गई है। जानकारी के अनुसार हसदेव नदी तट पर स्थित मां सर्व मंगला मंदिर में नवरात्रि की जोर-दार तैयारी की गई है। मंदिर के पुजारी प्रबंधक सर्वाकार नन्हा नमन पांडेय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व का आयोजन 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा। मां का दरबार कल से भक्तों के लिए सुबह से देर रात तक खुला रहेगा। इस बार नवरात्रि के मौके पर सर्व मंगला मंदिर में हजारों ज्योति कलश जगमगाएंगे। चैत्र नवरात्र के नौ दिनों में लोग माता की भक्ति में लीन रहेंगे। सर्वमंगला मंदिर में विराजी मां सर्वमंगला देवी की महिमा बड़ी निराली है। मंदिर में देवी मां से मांगी गई हर मुरादे पूरी होती है। यही कारण है कि देश-प्रदेश के अलावा विदेशो से भी भक्त गण माता के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित करवाते है। यह मंदिर करीब 124 साल पुरानी है जिसको लेकर कोरबा वासियों ही नही देश-प्रदेश व विदेशी लोगों की आस्था भी इसके प्रति गहरी है। यह नवरात्र के समय दर्शन करने लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है।