जांजगीर चांपा। शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर लक्षणपुर चांपा में स्थित नारायणी धाम रानी सती दादी मंदिर में इस बार घृत ज्योति कलश जलाने का निर्णय लिया गया है जहां घृत ज्योति कलश 31 सौ रूपए का शुल्क रखा गया है। ग्राम लाक्षणपुर मडवा रोड पर स्थित रानी सती दादी का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर में न केवल संभाग से बल्कि पूरे देश से लोग दर्शन करने पधारते हैं जिसके कारण कम समय में यह मंदिर अपनी प्रसिद्धि को प्राप्त करती जा रही है । इस मंदिर में न केवल मारवाड़ी समाज बल्कि यहां स्थित विभिन्न समाज के लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने मंदिर पधारते हैं तथा पूजा अर्चना करते हैं। लोगों का देखा देखी पहले की तुलना में अब माता की सेवा के प्रति लोगों की रुचि बढऩे लगी है जिसके कारण प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में लोग आकर यहां दर्शन करते हैं । इस मंदिर को बने हुए अधिक दिन नहीं हुआ है किंतु यहां भक्तों का आना-जाना अपेक्षाकृत अधिक होने लगी है इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा इस नवरात्रि पर्व में ज्योति कलश जलने का निर्णय लिया गया है जो पूरी तरह से घी का ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाएगा । इस ज्योति कलश के लिए यहां मंदिर से पृथक स्थान पर भवन का निर्माण किया गया है जहां मनोकामना ज्योति कलश श्रद्धालु जला सकेगे हैं। बताया जाता है कि बताया जाता है कि मंदिर में आरती के समय मंदिर के अंदर रखा हुआ शंख अपने आप बजने लगता है जिसे सुनकर लोग अचंभित रहते हैं जिन्हें माता जी के भक्ति राणा जी के द्वारा बजाए जाने की मान्यता कहीं जा रही है,इतना ही नहीं बल्कि प्रत्येक माह नवमी एवं अमावस्या को रात्रि में माता रानी सती दादी के प्रत्यक्ष प्रमाण स्वरूप कुछ विशेष प्रमाणिकता दिखाई देती है जिसे मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा रानी सती दादी के प्रत्यक्ष उपलब्ध होने की बातें कहीं जाने लगी है। इससे लोगों का भरोसा धीरे-धीरे और रानी सती दादी के प्रति बढऩे लगा है। नवरात्रि पर्व के अवसर पर यहां सुरक्षा की दृष्टि से जहां पुलिस का विशेष प्रबंध किया जाएगा वही भक्तों के आने-जाने एवं उनके वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था विशेष की जाएगी इतना ही नहीं बल्कि रानी सती दादी मंदिर के दर्शन हेतु पधारने वाले प्रत्यक्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था नवरात्रि पर्व में रखा गया है जिसका लाभ श्रद्धालु भरपूर उठा सकते हैं उक्त जानकारी देते हुए प्रबंधन समिति के पदाधिकारी महेंद्र मित्तल ने बताया कि क्षेत्र में नवरात्र पर ऊपर माता रानी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग मंदिरों में पधारते हैं तथा ज्योति कलश के माध्यम से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मंदिर में अर्जी लगाते हैं इसको ध्यान में रखते हुए तथा लोगों की विशेष मांग पर इस बार रानी सती दादी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाएगा। जिस किसी भी श्रद्धालु को मनोकामना ज्योति कलश जलवाना है वह मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों से संपर्क कर रसीद कटवा सकते हैं।