जांजगीर। सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई तीरथ धाम महंत में 3 से 12 अक्तूबर तक आयोजित शारदीय क्वारं नवरात्रि महापर्व के आयोजन के िलए आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। महंत के बंधवा सरोवर के पार में अपने 9 रूपों में साक्षात रूप से विराजित सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी का मंिदर है। यहां देश और विदेशों से भी दर्शनार्थी अपनी मनोकामना पूरी कराने आस्था के दीप प्रज्ज्वलित कराते हैं। मंदिर में लोक कल्याण के िलए सभी धार्मिक अनुष्ठान को सनातनी धार्मिक प्रथा से पुरोहित कराते हैं। श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ, अष्टमी पर्व पर श्री कुमारिका पूजन, हवन एवम हरदियाही उपरांत पूर्णाहुति का आयोजन िकया जाता है।
ग्राम बैगाओं के 12 सदस्यों की टीम बैगा पद्धति का पालन करते हुए से मनोकामना ज्योति कलशों की सेवा करते हैं। नवरात्रि पर्व में 3 अक्तूबर को घट स्थापना के लिए नियत समय सुबह 11.36 से 12.24 बजे है। साथ ही युवा पीढिय़ों की जानकारी के लिए विभिन्न मुहल्ले में स्थित पुरातन मान्यता प्राप्त देव स्थलश्री सती दाई, श्री शीतला माता, श्री कुहकी पाठ, श्री पुर्रु पाठ, श्री द्वारकाधीश, श्री रामसरकर, श्री दमदमा, श्री बघरी देव, श्री राजा हरिश्चंद्र, ग्राम के पुरातन बेड़ा कहरा पीपर स्थित श्री पांच पांडव में सफाई कर सेवा की जाएगी।