कोरिया बैकुंठपुर। नववर्ष-2024 के स्वागत को लेकर जिले के केक बाजार में उछाल देखा जा रहा है बेकर्स को केक के लिए काफी ऑर्डर मिल रहे हैं। मार्केट में ऐगलैस केक की जर्बदस्त डिमांड है।इसके अलावा ग्राहक अपनी-अपनी मनपसंद की डिजाइन के केक ऑर्डर कर रहे हैं। वही कई होटलों और रेस्टोरेंट के साथ ही सडक़ किनारे स्टॉल लगाकर भी व्यापारी आकर्षक केक की बिक्री कर रहे हैं। नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के होटल, क्लब और बाजार पूरी तरह से सज गये हैं। युवा नववर्ष-2024 का जश्न मनाने के लिए नाच-गाने के साथ घरों के बाहर पार्टी मनाकर केक काटकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं। यही वजह है कि केक बाजार में इन दिनों केक की भारी डिमांड है। महामाया स्वीट्स डेली नीड्स एवं निशांत बकरी के संचालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार साल 2024 में उन्हें उम्मीद है कि केक की बिक्री जमकर होगी। यही वजह है कि उन्होंने न्यू ईयर से पहले ही अपनी तैयारी कर ली है। उनके यहां पर पाइनेप्पल केक, चॉकलेट केक, फू्रट केक, बटर स्कॉच केक, प्लम केक ऐग वाला और ऐग लैस दोनों तरह के हैं। वही इन सभी केक के अलावा रेड वेलवेट और चॉकलेट केक की डिमांड अधिक आ रही है। शहर की दुकानों में 250 रूपये से केक की शुरूआत है और उसके बाद ग्राहकों की डिमांड के अनुसार केक की वैरायटी और रेंज हैं। उन्होंने बताया कि न्यू ईयर से पहले ही केक के ऑर्डर भी उन्हें मिलने शुरू हो गये हैं।