
लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदरा में ससुर ने बहू को मायके जाने से मना किया तो नाराज नवविवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका रूमा यादव पति नागेंद्र यादव (19) का लगभग चार माह पूर्व नागेंद्र यादव जमदरा निवासी से विवाह हुआ था। नवविवाहिता अपने मायका जाना चाहती थी, जिस पर ससुर ने उसे मायका जाने से मना कर दिया। नाराज होकर नव विवाहित महिला रूमा यादव ने रविवार की दोपहर घर के कमरे में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की देर शाम घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया।सोमवार की सुबह नायब तहसीलदार कुन्नी ,चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक सहित अन्य स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए घटना के संबंध में स्वजन से जानकारी प्राप्त की।