सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। 02.02.2025 को थाना भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर राहुल शर्मा उर्फ बल्लू पिता साधुशरण शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी जरही को पकड़ा जिसके कब्जे से 63 नग नशीली इंजेक्शन बिक्री करते एवं उपयोग हेतु खरीदते प्रदीप कुमार रवि पिता देवनारायण उम्र 28 वर्ष ग्राम बंशीपुर व अजय सारथी पिता बाल कुमार उम्र 28 वर्ष ग्राम जरही के कब्जे से 1-1 नग नशीली इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। मामले में 65 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 32500 रूपये है। मामले में धारा 21(सी), 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई अश्विनी पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक अरूणा बिसेन, आरक्षक दिनेश ठाकुर, प्रकाश साहू, नौशाद खान, रजनीश पटेल व संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।