
जांजगीर – चांपा। बिक्री के लिए बाइक में नशीली कोडीन सिरप लेकर जा रहे दो आरोपितों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपित भैंसा बजार पारा चांपा के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 62 नग कोडीन सिरप जब्त किया है। आरोपित युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो युवक नया बस स्टैंड चांपा के पास खड़े हैं और बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में नशीली सिरप अपने पास रखे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ की। जिस पर एक युवक ने अपना नाम नरोत्तम सहिस पिता महावीर सहिस भैंसा बाजार चांपा का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से बैग के अन्दर में उसने 39 नग कोडीन विनके्रक्स कफ सिरप रखा था । प्रत्येक सीसी में 100 एमएल कीमती 7020 रूपए तथा दूसरे युवक सोम कुमार सहिस पिता यशवंत सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से 23 नग कोडीन विनके्रक्स कफ सिरप कीमती 4140 रुपये को जब्त किया। दोना आरोपितों के विरूद्ध धारा 21(ष्ट) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेजा गया।