
लखनपुर। लखनपुर के बाजारपारा निवासी मुकेश यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या करने के आरोपित नीरज साहू को पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है। मृतक द्वारा सार्वजनिक रूप से नशेड़ी कहने के कारण आरोपित ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के लिए वह डंडा और चाकू अपने साथ रखा था। मालूम हो कि लखनपुर के कुंवरपुर से लटोरी जाने वाली नहर पुलिया के पास बाजारपारा निवासी मुकेश यादव की शनिवार को हत्या कर दी गई थी।उसका गला रेत दिया गया था और पेट फाड़ देने से सारी अंतडिय़ां बाहर निकल गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप पर नीरज साहू को हिरासत में लिया था। आरोपि द्वारा मृतक को खोजने उसके घर आने के कारण ही उस पर संदेह गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपित नीरज साहू ने बताया कि मृतक मुकेश यादव उसका दोस्त था। आरोपित को नशेड़ी कहकर सबके सामने नीचा दिखाता था।नशा मुक्ति केंद्र में रहने की बात बोलकर ताने मारता था। इसी बात पर आरोपित गुस्से में रहता था। शनिवार को मृतक की हत्या करने की नीयत से फावड़ा का लकड़ी और घर का चाकू लेकर अपने घर से निकला। मृतक मुकेश यादव को खोजने उसके घर गया था। बस्ती में मुकेश से मुलाकात होने पर घूमने ले जाने की बात बोलकर अपने पल्सर मोटर साइकिल में बैठाकर कुंवरपुर नहर पुलिया के पास ले जाकर सबके सामने नशेड़ी कहने की बात से नाराज होकर आवेश मे आकर फावड़ा की लकड़ी से मृतक मुकेश यादव के सिर में वार कर गंभीर चोट पहुंचाया था। मृतक को नीचे गिराकर गले को चाकू से रेत दिया था। पेट में चाकू से वार करने के कारण अंतडिय़ां बाहर निकल गई थी। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल , चाकू एवं मोबाइल जब्त किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक एलआर चौहान, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, रवि सिंह, नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे।


















