पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई शुरू की जिले में
कोरबा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने होली त्योहार समाप्त होने के बाद मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए अपने सभी मातहतों को झोंक दिया है। उरगा पुलिस ने इस कड़ी में दो तस्करों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
नशे के खिलाफ एक बार फिर जिले में पुलिस ने जोरदार अभियान का आगाज किया। समस्त मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को उनके पर्यवेक्षण में थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने का निर्देश भी जारी किया है। एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी कोरबा यूवीएस चौहान, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का, पुलिस मुख्यालय डीएसपी बी.मिंज के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत उरगा टीआई के.के.वर्मा एवं साइबर सेल सह क्राइम ब्रंाच प्रभारी एवं उनकी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर नशे का कारोबार उरगा क्षेत्र में फैला रहे थे। इसके बाद उपरोक्त उच्चाधिकारियों के निर्देशन में उरगा टीआई श्री वर्मा एवं साइबर सेल सह क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडेय, गुनाराम सिन्हा एवं जवानों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उरगा थाने में गहन पूछताछ की जा रही है। आज के इस मामले में जब्ती व सामानों की बरामदगी करने के बाद वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिसके उपरांत प्रकरण को न्यायालय में पेश किया जाएगा।