कोरबा। बरमपुर चौक हसदेव दांयी तट नहर किनारे मोबाइल से बात करते-करते अचानक पीछे से फिसलकर नहर के तेज बहाव में बहे युवक की दो दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर आज तीसरे दिन भी आधा दर्जन से ज्यादा गोताखोरों को लेकर परिजन एवं पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर बरमपुर कनबेरी से लेकर कनकी तक युद्ध स्तर पर तलाश शुरू कर दी है।
कुसमुंडा थानांतर्गत ग्राम बरमपुर निवासी युवक अजय कुमार धनुहार उम्र 23 पिता मंगलराम धनुहार विगत 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के लगभग अपने दोस्तों के साथ बरमपुर सर्वमंगला पुल चौक के पास आया था। वहां वह अपने दोस्तों से कुछ बात करने के बाद मोबाइल में किसी का फोन आया तो वह थोड़ा अलग हटकर मोबाइल से बात करने लगा। मोबाइल से बात करते-करते अनमने ढंग से कभी आगे की ओर तो कभी पीछे की ओर चहलकदमी कर रहा था। इसी चहलकदमी के दौरान एकाएक फिसलकर वह मोबाइल समेत नहर में जा गिरा। जिसके परिणाम स्वरूप नहर में दर्री डेम से छोड़े गए तेज बहाव पानी के कारण वह बहकर आगे निकल गया। इस बात की जानकारी वहां उपस्थित लोगों को होते ही उसके नहर में गिरकर डूबने व बह जाने की चर्चा जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई। यह खबर सुनकर उसके परिवार के सदस्य भी वहां रोते-बिलखते पहुंचे। नहर में गिरकर तेज बहाव पानी में बहे युवक के पिता मंगलराम धनुहार के द्वारा सूचना दर्ज कराए जाने पर सर्वमंगला चौकी पुलिस ने तत्काल गुम इंसान क्रमांक 30/23 दर्ज कर पुलिस नियंत्रण कक्ष व आसपास के थानों के पुलिस को दे दी।कुसमुंडा टीआई के.के.वर्मा के निर्देशन में सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के मार्गदर्शन में एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे एवं आरक्षक दुर्गेश डडसेना तथा अन्य स्टाफ ने बरमपुर से लेकर कनबेरी, कनकी तक आधा दर्जन नगर सेना के एवं आधा दर्जन ग्रामीण क्षेों के दक्ष गोताखोरों को लेकर लगातार तीसरे दिन भी उसकी तलाश शुरू कर दी। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक डूबे युवक के संबंध में कोई ठोस जानकारी पुलिस और परिजनों को नहीं मिली। हालांकि कल कुछ देर के लिए कनबेरी साइफन में उसकी लाश मिलने की अफवाह जरूर सरगर्म रही।
कुदुरमाल में मिला शव
उधर उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत कुदुरमाल में हसदेव शाखा नहर में आज सुबह एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान मनीष सारथी के रूप में की गई है। वह रविशंकर नगर कोरबा का निवासी बताया गया है। उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।