कोरबा। हसदेव बायीं तट नहर में पानी की मात्रा कम किए जाने के बाद उस महिला का शव बरीडीह में मिल गया है, जो नहाने के दौरान डूबने के बाद लापता हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उरगा थना प्रभारी केके वर्मा नेबताया कि मृतका गुरुवारिन पटेल भिलाईखुर्द की निवासी थी जो शनिवार को खेत देखने के लिए निकली थी। बाद में पता चला कि नहाते समय वह नहर में गिरकर लापता हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद से उसकी खोज शुरू की गई। रविवार को जल संसाधन विभग के अधिकारी को मामले के बारे में जानकारी देने के साथ हसदेव बायीं तट नहर में पानी की मात्रा कम कराई गई ताकि खेजबीन में आसानी हो। इस बीच आज सुबह महिला का शव बरीडीह गांव में पाया गया। बताया गया कि डूबने के बाद शव बहते हुए यहां तक आ पहुंचा और एक गेट पर आकर अटक गया। स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचित किया। बाद में महिला के परिजनों ने यहां पहुंचकर उसकी पहचान की।