कोरबा। पंपहाउस मैग्जिनभाठा के नजदीक सिंचाई विभाग की बांयी तट शाखा नहर में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बही महिला कुछ घंटे बाद मृत स्थिति में मिल गई जबकि उसके रिश्तेदार के दो बच्चे अब भी लापता हैं। खोजबीन में देरी से आक्रोशित होकर लोगों ने पहले सीएसईबी चौकी का घेराव कर दिया,जिससे बात नहीं बनी तब लोगों ने सीएसईबी चौक पर ही चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग पर यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो गया।
सीमा विवाद के कारण पंपहाउस स्थित नहर में बहे दो मासूम बच्चों का पता अब तक नहीं चल सका है। सोमवार को नहर में नहाने के दौरान पंपहाउस मैग्जिनभांटा निवासी सुषमा मानिकपुरी और उसके भांजा-भांजी पानी के तेज बहाव में बह गए थे। सुषमा का शव कुछ दूर जाकर मिल गया लेकिन दो बच्चों का अब तक पता नहीं नहीं चल सका है। बच्चों को तलाशने को लेकर पुलिस का रवैया जिस तरह से लापरवाह बना हुआ है,उसे लेकर परिजनों के साथ ही लोगों का आक्रोश मंगलवार की सुबह फूट पड़ा और उन्होंने सीएसईबी चौकी का घेराव करने के साथ ही सीएसईबी चौक पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना है कि कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मामला एक दूसरे का होना बता रही है। परिजनों का यह भी कहना है,कि नहर का पानी कम नहीं किया जा रहा, जिससे बच्चो को ढूंढने में परेशानी हो रही है।
लोगों ने काफी देर तक मौके पर चक्काजाम किया। लोगों के प्रदर्शन से मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समाईश दी तब जाकर कहीं लोगों का गुस्स शांत हुआ और उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
रोका गया नहर का पानी
महिला और दो बच्चे नहाने के दौरान नहर में डूब गए थे। महिला का शव घटना दिवस को ही प्राप्त हो गया जबकि दो बच्चों की तलाश के लिए सिंचाई विभाग को बोलकर नहर का पानी बंद करा दिया गया है। इससे पहले इस तरह की घटनाओं में शव जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में मिले हैं। मौजूदा मामले को लेकर गोताखोरों को काम पर लगाया गया है।