बिश्रामपुर। नगर के समीप सतपता डेडरी के बीच निर्मित रेहर एनीकट के समीप रेण नदी में नहाने गए कान्वेंट स्कूल में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के तीन छात्रों में से आयुष सिंह चौहान नामक एक छात्र सोमवार की सुबह नदी में डूब गया। इस खबर की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। नदी में डूबे छात्र की ग्रामीण गोताखोरो समेत नगर सेना की रेस्क्यू टीम घंटों से तलाश में जुटी रही लेकिन शाम पांच बजे तक उसका पता नही चल सका है।
बता दें कि लखनपुर ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल गुमगरा में पदस्थ ग्राम सिरकोतंगा निवासी शिक्षक रमेश सिंह चौहान अपने पुत्र व पुत्री की पढ़ाई के लिए समीपस्थ ग्राम सतपता में किराए के मकान में रह रहे है।
उनका पुत्र आयुष सिंह चौहान कार्मेल कान्वेंट स्कूल में कक्षा आठवी में पढ़ता था। वह स्कूल में तीज अवकाश के कारण अपनी स्कूटी से सुबह साथ बजे गांव में ही स्थित दक्ष इंस्टीटयूट सेंटर ट्यूशन पढऩे गया था। ट्यूशन के बाद वह अपने सहपाठी छात्र प्रिंस तिर्की पिता अशोक तिर्की 13 वर्ष निवासी ग्राम गोरखनाथपुर व नीलमन खलखो पिता इस्माइल खलखो 14 वर्ष निवासी ग्राम केशवनगर के साथ स्कूटी से रेहर एनीकट के समीप रेण नदी में नहाने गया था। नदी के किनारे तीनों छात्रों ने अपना स्कूल बैग रखा और नहाने पानी मे उतर गए। नहाने के दौरान वे गहरे पानी मे चले गए। वही आयुष नदी में डूब गया। दोनों साथी छात्रों ने उसको डूबने से बचाने की कोशिश की। उन्होंने नदी से निकल कर शोर भी बचाया, लेकिन वहां किसी के नही रहने के कारण उन्होंने आयुष के परिजनों को उक्ताशय की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने नदी में डूबे छात्र की तलाश शुरू की। इसी बीच नगर सेना की आपदा बचाव टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे छात्र आयुष की तलाश शुरू कर दी है। इधर सुरजपुर टीआई लक्ष्मण सिंह ध्रुव भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है। घंटों मशक्कत के बाद भी शाम पांच बजे तक छात्र का पता नही चल सका है। नदी में डूबे छात्र की तलाश जारी है। अचानक हुए इस हादसे के बाद से बच्चे का माता-पिता सहित पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।