शिवरीनारायण। नगर के केरा रोड में लगे स्ट्रीट लाइट दस दिनों से बंद हैं। जिसके कारण लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शबरी पुल मोड़ से शबरी धाम कॉलोनी के सामने तक कुछ ही महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर निर्माण कर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था। बाईपास रोड के सामने से लेकर शबरी धाम कॉलोनी तक डिवाइडर में लगे 21 स्ट्रीट लाइट विगत 10 दिनों से नहीं जल रहें हैं। जिससे शाम होते ही सडक़ पर अंधेरा छा जाता है। शिवरीनारायण – केरा मेन रोड व्यस्ततम मार्ग है। जिसमें रोजाना 24 घण्टे हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाडिय़ां चलती हैं। सडक़ पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने के कारण लगातार हादसे की आशंका बनी हुई है। लेकिन इस ओर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं।
केरा रोड में डिवाइडर का निर्माण हुए कुछ ही महीना हुआ है। डिवाइडर में आए दिन हादसे होते रहते हैं। अब तक डिवाइडर से तीन बड़े ट्रक, कैप्सूल वाहन व कार टकरा चुके हैं। स्ट्रीट लाइट बंद होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्ट्रीट लाइट को जल्द सुधरवाने की जरूरत है।
नौ महीने से सडक़ किनारे पड़ा है राखड़
केरा रोड में नौ महीने पहले दुर्घटना के बाद कैप्सूल वाहन से खाली किया गया राखड़ सडक़ किनारे पड़ा है। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है साथ ही उस जगह पड़े राखड़ से सडक़ सकरी हों जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी भी हो रही है। नगर के केरा रोड में हाटल राघव इन के पहले 14 सितंबर 2023 की सुबह राखड़ लोड कैप्सूल डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। कैप्सूल वाहन को सीधा करने उसमें लोड राखड़ को सडक़ किनारे खाली किया गया। गाड़ी मालिक दुर्घटनाग्रस्त कैप्सूल वाहन को तो ले गया लेकिन सडक़ किनारे खाली किए गए राखड़ को नहीं हटवाया। घटना के नौ महीने बीत जाने के बाद भी सडक़ किनारे राखड़ जस के तस पड़ा है। राखड़ के उडऩे से लोगों को स्वास्थ्यगत परेशानियां भी हो रहीं हैं। लेकिन सडक़ किनारे पड़े राखड़ को हटवाने किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा अब तक ध्यान नहीं दिया गया है।
केबल में कुछ परेशानी आने के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहें हैं। ठेकेदार को दो साल तक स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करना है। ठेकेदार को नया केबल लगाने बोला गया है। जल्द ही स्ट्रीट लाइट शुरू हो जाएंगे। सडक़ किनारे पड़े राखड़ को भी जल्द हटवाया जाएगा।
अंजनी तिवारी
अध्यक्ष, नगर पंचायत शिवरीनारायण
ठेकेदार को नया केबल लगाने बोला गया है। जल्द ही स्ट्रीट लाइट जलने लगेगें। सडक़ किनारे पड़े राखड़ को भी जल्द ही हटवाया जाएगा।
आशीष तिवारी
सीएमओ, नगर पंचायत शिवरीनारायण