
गाजियाबाद, 11 अगस्त । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ-साथ अब गाजियाबाद की हाई राइज सोसायटी से भी लिफ्ट में फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सामने आए एक मामले के मुताबिक गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में बनी एक सोसाइटी की लिफ्ट में दो बुजुर्ग दो बच्चों समेत 5 लोग करीब 25 मिनट तक में फंसे रहे। लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर सीढ़ी के सहारे सभी को बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की चाम्र्स कैसल सोसायटी के डी टावर में बृहस्पतिवार को अचानक लिफ्ट खराब होने से करीब 25 मिनट तक दो बच्चे और दो बुजुर्ग फंसे रहे। इंटरकॉम काम नहीं करने पर लिफ्ट से मोबाइल पर फोन करने पर लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर सभी को बाहर निकाला। लोगों में बिल्डर के खिलाफ गुस्सा है।