नोएडा। लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को लिए जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं ऐसे लोग जिन्होंने मतदाता पहचान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अबतक मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ। वह भी मतदान की प्रक्रिया भी हिस्सा ले सकेंगे। बशर्ते उनका मतदाता सूची में होना चाहिए।नोएडा विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विवेकानंद मिश्र का कहना है कि मतदाता जागरूकता के लिए हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था। उनमें ज्यादातर लोगों के वोटर कार्ड बनकर आ चुके हैं।सेक्टर-19 स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र (वीआरसी) सेंटर से लोगों के घरों तक मतदाता पहचान पत्र पहुंचाने का काम किया जा रहा है।