
कोरबा। भारत दुनिया का सर्वाधिक संभावनाओं वाला देश है जहां सर्वाधिक आबादी युवाओं की है यदि युवाओं में कर्तव्य की भावना विकसित हो जाए या वे स्वयं अपने उत्तरदायित्व समझें तो दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को विश्वगुरु बनने से रोक नहीं सकेगी उक्त उद्गार नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की कोरबा इकाई द्वारा युवा संवाद – भारत ञ्च2047 पंच प्रण आधारित नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर संवाद कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ए के मिश्रा के द्वारा युवाओं के समक्ष व्यक्त किए गए। मंत्रालय के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम भारत के हर राज्य एवं जिलों में कराया जा रहा है, इसी कड़ी में एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी समाज सेवी संस्था के द्वारा कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में किया गया।
नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, शिक्षा संकाय के छात्राध्यापकों के अलावा ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के 180 से अधिक में युवाओं ने अपनी सहभागिता दिखाई। युवा परिचर्चा में 22 विद्यार्थियों ने विषय पर गंभीरता से अपने विचार प्रगट किए।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती किरण चौहान ने भारतीय संविधान में उल्लेखित 11 नागरिक कर्तव्यों की जानकारी युवाओं को प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य पालन के लिए युवाओं में दृढ़ता तथा उच्च प्रतिबद्धता का होना आवश्यक है तभी वे अपने कार्यों से मजबूत व विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सुशीला कुजूर, वेदव्रत उपाध्याय, डॉ विमला सिंह सुमित बेनर्जी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।