कोरबा। नागरिक जन सेवा समिति के अध्यक्ष मो. नियाज नूर आरबी केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री सोमन्ना के ऊर्जा नगरी प्रवास के दौरान मुलाकात की और उन्हें जिले में व्याप्त रेल समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपाा। जिसपर मंत्री ने रेलवे बोर्ड के साथ जल्द ही समिति की बैठक करवा कर समस्याओं के निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया कि भारत देश के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले में से एक बिलासपुर मंडल जिसमें कोरबा जिले से सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति भारत सरकार को प्राप्त होती है। लेकिन कोरबा का हमेशा दोहन ही किया गया है। सबका साथ सबका विकास का अभिप्राय स्वरूप कोरबा के रेलवे स्टेशन को भी हाईटेक करोड़ों रुपए खर्च कर किया जा रहा है, लेकिन यात्री ट्रेनों के संचालन की संख्या बहुत कम है। सीधी ट्रेनों की कमी के कारण यात्रियों को दूसरे जिलों चांपा, बिलासपुर में जाकर ट्रेन पकडऩी पड़ती है। इससे यात्रियों को कई कठिनाइयों, असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें विशेष रूप से निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण करने की नितांत आवश्यकता है-
कोरबा रेलवे स्टेशन में लगा हुआ राष्ट्रीय ध्वज प्रदूषण के कारण मैला या दूषित होता रहता है जिसकी गरिमा और सम्मान बनाए रखना हमारा कर्तव्य है इसलिए राष्ट्रीय ध्वज की साफ – सफाई पर विशेष गंभीरता दिखाई जाए। कोरबा से अमृतसर को जाने वाली यात्री गाड़ी 18237 जो कि कोरबा रेलवे स्टेशन से चलती है मगर अमृतसर से आते समय इस यात्री गाड़ी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाता है इसलिए इस यात्री गाड़ी को पूर्व की तरह अमृतसर से कोरबा तक चलाया जाए।सभी यात्री गाडिय़ों को पूर्व की तरह कोरबा की जान मान शान गेवरा रेलवे स्टेशन से चलाया जाए।सिवनी से सारागांव बाईपास लाईन जिसमें केवल मालगाड़ी को ही चलाया जा रहा है। इसका जनहित में सदुपयोग कर इस लाईन में यात्री गाड़ी चलाकर रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर से होकर कलकत्ता के लिए यात्री गाड़ी की सुविधा दी जाए।
बिलासपुर में कई घंटों तक स्टॉपेज में रुक कर चलने वाले यात्री गाड़ी जैसे- 18234, 18236, 18247, 20843 कटनी, रीवा, इंदौर, भोपाल, जयपुर, अजमेर के लिए जाने वाली यात्री गाडिय़ों को कोरबा से सुचारू रूप से निरंतर चलाया जाए जिससे कि मिनी भारत कोरबा समेत बीच में पडऩे वाले अकलतरा, नैला, चांपा, जैसे स्टेशन से आवागमन करने वाले आमजन को भी सुविधा मिल सके। इसके साथ ही रेलवे का राजस्व बढऩे में निश्चित ही सफलता मिलेगी।संजय नगर सुनालिया रेलवे फाटक जो कि नियम विरुद्ध तरीके से आधे घंटे तक बंद रखा जाता है जिसके चलते कोरबा की जनता को प्रतिदिन आवागमन में समस्या होती है इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।कोरबा रेलवे स्टेशन सेकेंड एंट्री गेट में गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था दी जाए।कोरबा से चलने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस यात्री गाडिय़ों के रेल डिब्बे में नियमत: खाने – पीने की सामाग्रियों की रेट लिस्ट लगाई जाए। कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 02 में नियमित पानी, रोशनी की व्यवस्था की जाए।कोरबा से चलने वाली सभी यात्री गाडिय़ों को समयबद्ध तरीके से चलाया जाए।इन सभी जो दशकों से पुरानी समस्याएं निहित हैं इन सबका आपके आगमन से निराकरण होने की पूरी उम्मीद व आशा है। इन सब समस्याओं के निराकरण करने हेतु आप सकारात्मक सहयोग करते हेतु जल्द ही निराकरण कर समाधान करने की कृपा करें।