नागालैंड में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए

कोहिमा। नागालैंड में सुरक्षा बलों ने सोमवार को हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया । बलों ने ग्यारह 82 मिमी मोर्टार, चार आरसीएल ट्यूब , दस पिस्तौल , 199 रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन बरामद किए हैं। ऑपरेशन का कोड नाम ‘क्लाउडबर्स्ट’ था।

RO No. 13467/9