
अकलतरा। नाग पंचमी पर दलहा पहाड़ की चढ़ाई करने आए हजारों लोगों की भीड़ से शुक्रवार को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। नगर के अंबेडकर चौक से अग्रसेन नगर तक एक किलोमीटर तक जाम लग गया। करीब एक घंटे तक वाहन और पैदल यात्री रेंगते रहे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस की पहले से कोई तैयारी नहीं दिखी। जिसकी वजह से लोगों की फजीहत बढ़ गई। नगर के अंबेडकर चौक, आजाद चौक, शास्त्री चौक व अग्रसेन नगर में ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी नहीं लगने से भीड़ पर काबू पाना असंभव हो गया।
जाम में फंसी एंबुलेंस, एक घंटे दर्द से कराहते रहे घायल बिलासपुर के मल्हार में निवासरत बाइक सवार दिलीप वर्मा और दिवाली केंवट का बरगवां शासकीय हाई स्कूल मुख्य मार्ग के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। जिसमें यह दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों युवकों अस्पताल ला रही एंबुलेंस शास्त्री चौक के पास करीब एक घंटे तक फंसी रही। जाम खुलने के बाद एंबुलेंस चालक ने दोनों घायलों को करीब एक घंटे विलंब से सीएचसी पहुंचाया।