बाहरी दिल्ली, २४ दिसम्बर ।
जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बदमाशों ने आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं, बचाने गए मृतक के दोस्त के पिता पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है।वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को जहांगीरपुरी स्थित अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में शामिल तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। अन्य लोगों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अमन के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी स्थित के ब्लॉक की झुग्गी में रहता था। वह अपने भाई के साथ काम करता था। जहांगीरपुरी पुलिस को शाम 6.30 बजे के ब्लॉक की झुग्गी में कुछ लोगों को चाकू मारने की पीसीआर काल मिली थी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पाया कि अमन और उसके दोस्त के पिता खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। आनन-फानन इन्हें पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमन की हालत गंभीर देखते हुए उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोस्त के पिता 45 वर्षीय पवन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों पर आरोपियों ने चाकू से कई वार किए। पीडि़त परिवार ने बताया कि अमन चाय पीकर घर से बाहर ही निकला था कि कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया।परिवार का आरोप है कि इस वारदात को आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने अंजाम दिया है। जबकि पुलिस का कहना है कि तीन आरोपी थे, सभी को पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।