जांजगीर-चांपा। नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ीभांठा की है। पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त की सुबह नाबालिग लडक़ी स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मेन रोड पर द्वारा आरोपी अरमान खान पहले से बैठा था। तभी आरोपी रास्ता रोकर अश्लील गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं लडक़ी की बेज्जती करने के नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। लडक़ी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट अकलतरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 126,2 296, 115-2, 76 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। मामले के गंभीरता को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपी अरमान खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 पोड़ीभाठा अकलतरा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ की तो आरोपी युवक ने अपना जुर्म स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर 1 सितंबर को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में अकलतरा टीआई निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय उप निरी. बीएल कोसरिया, सउनि राजेंद्र क्षत्रिय, सियाराम यादव, प्रआ. अनिता पाटले, गोपाल सिदार, राकेश राठौर, निसार पर्वेज, आर. शेषनारायण साहू का योगदान रहा।