जांजगीर – चांपा । बैंक पास बुक को चोरी कर फर्जी तरीके से महिला की फोटो के स्थान पर अपनी हमनाम पत्नी की फोटो लगाकर कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 2 लाख 55 हजा रूपये निकाल कर ठगी करने वाले आरोपित पति, पत्नी और बैंक जाकर पैसा निकालने में साथ देने वाली महिला की देवरानी सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला चांपा थाना का है। थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि कोसमंदा निवासी आशा बाई चौहान पति रामकुमार के घर से गांव के ही राजकुमार चौहान (42 ) ने आशा बाई के बैंक आफ इंडिया के पासबुक की चोरी कर ली। इसके बाद राजकुमार ने उस बैंक पास बुक में अपनी पत्नी आशा देवी चौहान (38) की फोटो लगा दिया और हमनाम होने का फायदा उठाते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 2 लाख 55 हजार रूपये आहरण कर लिया। रकम निकालने में उसकी देवरानी उतराबाई चौहान (32) ने भी उसका साथ दिया। जब एक दिन आशा बाई चौहान रकम निकालने बैंक गई तो उसने पूछा कि उसके खाते में कितने रूपये हैं तब बैंक के कैशियर ने बताया कि उसके खाते से अलग अलग किश्तो में 2 लाख 55 हजार रूपये का आहरण हुआ है। जिस पर आशाबाई चौहान ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्जकराई जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 417, 120 बी, 34 कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें पैसे निकालने वाली कोसमंदा निवासी आशा देवी चौहान और उतरा बाई चौहान की पहचान हुई। पुलिस ने बैंक पासबुक चोरी करने वाले आरोपित राजकुमार चौहान, उसकी पत्नी आशा देवी चौहान और उतरा बाई चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।