
रामपुर। रामपुर के मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता दिनेश गोयल सहित 70 से 80 लोगों के खिलाफ कोतवाली स्वार में केस दर्ज किया गया है. इन लोगों पर नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने, जान से मारने की नीयत से हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. एफआईआर खुद नायब तहसीलदार मामला स्वार के मसवासी इलाके का है. एक डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक के दोनों पैर कुचल गए थे. इस घटना के बाद मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर दिया था. जानकारी मिलने पर स्वार कोतवाल और मसवासी चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण करने की कोशिश की. इस बीच बीजेपी नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल से नायब तहसीलदार की झड़प हो गयी.