उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित
कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र-16 चारपारा कोहडिय़ा में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में नारी शक्ति का सम्मान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की सदस्यों, महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नारी शक्ति को सम्मानित किया, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए क्रियान्वित की गई जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कोरबा नगर निगम के वार्ड क्र-16 चारपारा कोहडिय़ा स्थित सामुदायिक भवन परिसर में शक्ति वंदन अभियान के तहत शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथिगण भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्रों पर पुष्पमाला अर्पण करते हुए दीप प्रज्वलन कर शक्ति वंदन कार्यक्रमका शुभारंभ कराया।
इस मौके पर केंद्र व राज्य प्रवर्तित योजनाओं के स्टाल लगाए गए तथा नागरिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शक्ति वंदन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया, वहीं अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया एवं सुफलदास महंत, जिला संयोजक व भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया व संतोष देवांगन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, पूर्व पार्षद राधा महंत, मनोज अग्रवाल, दिनेश वैष्णव, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी व पवन वर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सोमनाथ डेहरे, सुनील टांडे, घनश्याम श्रीवास, भाजपा की पदाधिकारीगण रंजना पांडेय, रेणुका राठिया, अर्चना रूनीझा, हेमलता निर्मलकर, प्रतिभा सोनवानी, मालती वर्मा, आशीष त्रिवेदी, पुनीराम, ईश्वर साहू, प्यारेलाल, रेणु प्रसाद आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटियॉं क्रमश: पूरी हो रही है, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब विवाहित महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगा, 1 मार्च से यह योजना लागू हो जाएगी। अभी 20-22 फरवरी तक आवेदन भरे जाएंगे किन्तु योजना के लागू होने के बाद भी आगे पूरे 05 वर्ष तक शेष महिलाओं के आवेदन फार्म लिए जाएंगे तथा उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के निर्देश पर कोरबा स्थित उनके निवास कार्यालय पर भी व्यक्तियों की तैनाती की गई है, जो लगातार महतारी वंदन योजना के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हितग्राहियों का निरंतर सहयोग करेंगे।