
कोरबा। नगर पालिक निगम के एल्डरमेन रामगोपाल यादव ने पंपहाउस में नाला निर्माण करने की मांग की थी। इसके लिए महापौर को पत्र लिखा गया था। अब नाला निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। नाला निर्माण शुरू होने से जनता ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि निचली बस्ती में लोगों को बरसात के मौसम में भारी परेशानी होती थी। ट्रांसपोर्ट नगर से सारा पानी पंपहाउस के निचले मोहल्ले में चला जाता था। अब सारा पानी नाले के माध्यम से बाहर निकल जाएगा।