थुनाग। माता शिकारी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार जैहली सडक़ मार्ग पर स्थित बगस्याड के साथ लगते आउण नाले में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल हुए हैं। मामला सराज विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक-जंजैहली सडक़ मार्ग पर स्थित आउण नाले के समीप हुआ है। कार में सवार दंपति की मौत हुई है। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया है।