
कोरबा। आज सुबह दिशा मैदान के लिए निकले ग्रामीण की उपर नाला कौडिय़ाघाट में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कौडिय़ाघाट पंडरीपानी थाना बांगो निवासी शिवकुमार सिंह कंवर उम्र 45 पिता बंधन सिंह कंवर आज सुबह 6.30 बजे के लगभग दिशा मैदान के लिए कौडिय़ाघाट के पास उपर नाला गया हुआ था। वहां अचानक मिर्गी आने से नाले में गिर पड़ा और पानी में डूब गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य देखने गए तो नाले में उसकी लाश तैर रही थी। जिसके संबंध में बांगो पुलिस को सूचना दी गई। बांगो थाने से तत्काल 112 डायल वाहन रवाना किया गया। वहां से शिव कुमार कंवर को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी लाया गया। यहां उसे देखते ही बीएमओ ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। बांगो पुलिस इस घटना की सूचना मृतक के छोटे भाई इंद्रपाल सिंह कंवर उम्र 28 ने बांगो थाना पहुंचकर दी। बांगो पुलिस ने सूचक द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग क्रमांक 83/23 एवं सीआरपीसी की धारा 174 कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।