एमसीबी। जिले के नगर पंचायत नई लेदरी में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत बुधवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत दूसरे दिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक निशा महिलांगे ने बताया की इसके तहत नगर पंचायत नई लेदरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा- 2024 पीएम मोदी के जन्मदिन से 2 अक्बतूर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ मनाया जा रहा है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव ने बताया कि यह थीम स्वच्छता को दैनिक जीवन और संस्कृति के हिस्से के रूप में अपनाकर संशोधित दृष्टिकोण के साथ व्यवहार परिवर्तन की ओर बढऩे के परिप्रेक्ष्य में बदलाव का संकेत देती है। श्रीमती यादव ने बताया कि 17 से 30 सितंबर तक निकायों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। 18 से 25 सितंबर तक स्कूलों में कला-निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे जबकि 21 से 29 सितंबर तक निकायों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 30 सितंबर को निकायों की ओर से पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एक और दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के तहत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इंजीनियर अजय पैंकरा ने बताया की नगर पंचायत नई लेदरी में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत् इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई।