भाजपा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पार्टियां प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची कर रहीं हैं। इस काम में अभी देरी है। इससे पहले दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए नया सिरदर्द पैदा हो गया है। पांच संगठनों ने मिलकर भाजपा और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से कहा है कि वे चुनाव में विधर्मियों को टिकट देने से बचें वरना हर कहीं उनका सामूहिक विरोध किया जाएगा।
खबर के अनुसार विश्व हिंदू परिषद, आदित्य वाहिनी, हिंदू जागरण मंच, धर्मसेना और धर्म जागरण की ओर से इस मामले को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें साफ तौर पर कहा गया कि दोनों चुनाव में वे विधर्मियों को प्रत्याशी न बनाएं। उनकी गतिविधि के कारण चौतरफा अशांति और असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के घटनाक्रम को उनकी जानकारी में लाया गया। यह भी कहा गया कि चुनावों को लेकर यह निर्णय हिंदू समाज के विश्वास पर सहयोग को बनाए रखने में सहायक होगा। आग्रह की अनदेखी करने पर पार्टियों के द्वारा लिए जाने वाले अप्रिय निर्णय का सामूहिक विरोध करेंगे और प्रत्याशी के खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा।