अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात करें तो, ई-रिक्शा की संख्या सड़कों पर काफी बढ़ गई है.इस बीच ग्वालियर में अंतर विभागीय समन्वय समिति ने बैठक रखी, जिसमें ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर नया नियम बनाया गया है.
मध्यप्रदेश: ग्वालियर की सड़कों पर आपको कई ई-रिक्शा चलते नजर आ जाएंगे. लेकिन अब इसे लेकर नया नियम बनाया गया है. मीटिंग में जो नया नियम बनाया गया है, उसकी जानकारी नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शहर में ई-रिक्शा की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में अब दो शिफ्ट में सड़कों पर इन्हें उतारा जाएगा. जिसे जो शिफ्ट मिलेगी, उसे उसी में इसका परिचालन करना है. अगर नियम का उल्लंघन हुआ, तो इस पर जुर्माना वसूला जाएगा.
ऐसा है नया नियम
मीटिंग में तय किया गया है कि शहर में दौड़ने वाले ई-रिक्शा के ऊपर दो रंग की पट्टियां लगानी जरुरी है. कुछ पर पीली तो कुछ पर सफ़ेद पट्टी बनाई जाएगी. इन रंगों का ख़ास मतलब होगा. जिनके ऊपर सफ़ेद पट्टी होगी, उनका परिचालन रात को किया जाएगा. जबकि पीले रंग की पट्टी वाले रिक्शा का परिचालन दिन के समय किया जाएगा. अगर इस नियम को नहीं माना गया, तो सजा और जुर्माना, दोनों ही वसूला जा सकता है.
दो शिफ्ट की गई तय चूंकि शहर में ई-रिक्शा की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, इस वजह से इनका परिचालन दो शिफ्ट में करने का फैसला किया गया है. इसमें पहली शिफ्ट दोपहर को तीन बजे से रात के तीन बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में रात के तीन बजे से दोपहर तीन बजे तक की होगी. जिन लोगों ने अपने ई रिक्शा का पंजीयन पहले करवाया है, शुरुआत के दो महीने उन्हें दिन की शिफ्ट दी जाएगी. इसके दो महीने के बाद शिफ्ट को शफल किया जाएगा.