कोरबा। आरोपी डी.सी. सोनकर द्वारा प्रार्थी ठेकेदार से कोरबा नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए भुगतान किये गये रनिंग बिल एवं फाइनल बिल में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी, जिसकी राशि लगभग 21 लाख रूपये थी, जो कुल 42,000 हजार रूपये होती थी। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में की गई, शिकायत का सत्यापन कराने पर आरोपी सोनकर 42000 हजार रूपये के बदले 35000 हजार रूपये लेने को तैयार हो गया, जिस पर ट्रेप की योजना बनाई गई। आज दिनांक 18.6.24 को जब प्रार्थी आरोपी सोनकर रिश्वत की राशि 35000 हजार रूपये देने के लिए निगम कार्यालय कोरबा गया, तो आरोपी सोनकर ने प्रार्थी को दर्री जोन कार्यालय में अपने उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार को देने को कहा, जिस पर आरोपी देवेन्द्र द्वारा रिश्वत की राशि दर्री जोन कार्यालय में देने पर प्रार्थी सही मायने में पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है एवं उनके विरूद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।