जमीन मालिक सहित पार्षद और राताखार क्षेत्र के लोगों ने कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
कोरबा। नगर निगम के अमले ने आज सुबह राताखार क्षेत्र में एक स्थान पर सीसी रोड और नाली को तोडफ़ोड़ करने की कार्रवाई की। तर्क दिया कि कब्जा कर यह सब बनाया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर इस कार्रवाई को करने की बात कही गई। स्थानीय पार्षद और आसपास के लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। लोग इस मसले पर उच्च स्तर पर बात रखने की तैयारी में हैं।
मंगलवार को सुबह जेसीबी के साथ निगम का अमला राताखार वार्ड में पहुंचा और यह कार्रवाई की। उसने हरदीप सिंह राजपाल के द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ दिया। इससे पहले निगम की टीम के पहुंचने पर स्थानीय पार्षद रवि चंदेल सहित काफी लोग यहां आ गए थे। उन्होंने इस बारे में जानकारी हासिल की। जमीन के मालिक राजपाल ने बताया कि जमीन उनकी निजी है और अपने उपयोग के लिए यह सब काम कराया गया है। इसमें किसी को आपत्ति क्या हो सकती है। दूसरी ओर निगम अमले की ओर से बताया गया कि जमीन का स्वरूप दूसरा है इसलिए निर्माण पर आपत्ति है। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान यहां पर खूब हो-हल्ला हुआ। जमीन मालिक सहित लोगों ने विरोध व्यक्त किया। कार्रवाई पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेेकिन यह नाकाम रहा। इस दौरान आरोप भी लगे कि किसी साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है जो आपत्तिजनक है। पीडि़त पक्ष ने मामले को उपरी अदालत में ले जाने की बात कही है। उनका कहना है कि मनमाने कामकाज नहीं होने चाहिए और न ही इस प्रकार से लोगों को परेशान किया जाना चाहिए।