जांजगीर चांपा। पामगढ़ में संचालित अशासकीय न्यू ऐरा द्रोणाचार्य विद्यालय में आरटीई के तहत पढऩे वाले बच्चों के साथ दुव्र्यव्हार और टार्चर करने का मामला सामने आया है। अभिभावक के द्वारा इसकी लिखित शिकायत पामगढ़ बीईओ और राज्य बाल संरक्षण आयोग से की है।
शिकायकर्ता ग्राम सिल्ली निवासी माखन लाल आरले ने उनकी बेटी स्नेहल आरले न्यू ऐरा द्रोणाचार्य विद्यालय में कक्षा पांचवी की छात्रा है जिससे मुझे बताया कि उसे कई बार दो सौ बार उठक-बैठक कराया जाता है पर मैंने नजरअंदाज किया। विगत 22 जुलाई को स्नेहल स्कूल से रोती हुई घर पहुंची और बताया कि उसे फिर आज से दो सौ बार उठक-बैठक कराया गया। उस स्कूल में कभी नहीं जाने और रोज प्रताडि़त करने की बात कहते हुए जोर-जोर से रोने लगी। जिसका वीडिया में मैंने बनाया है। स्नेहल डरी-सहमी रहती है और स्कूल जाने से डरती है। ऐसे स्थिति में मेरी बच्ची को कुछ होगा तो स्कूल प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा। मेरी बड़ी बेटी साक्षी आरले भी उक्त स्कूल में छठवीं की छात्रा थी जिसने भी कई बार बताया था कि उसे कक्षा से बाहर बिठा दिया जाता है और दूसरे स्कूल में पढऩे की बात कही जिस पर वहां से निकालकर दूसरे स्कूल में भर्ती कराया लेकिन स्कूल संचालक के द्वारा साक्षी का चौथी, पांचवी व छठवीं का मार्कशीट और टीसी तक नहीं दिया गया। 20 हजार रुपए विलंब शुल्क से जमा करने संचालक द्वारा कहा जा रहा है। लिखित शिकायत करते हुए अभिभावक ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य पहुंची स्कूल
अभिभावक की शिकायत पर सोमवार को बाल संरक्षण आयोग की सदस्य पुष्पा पाटले न्यू ऐरा द्रोणाचार्य विद्यालयपहुंची और स्कूल संचालक प्राचार्य शिवराम कुंभकार से चर्चा की। शिकायतकर्ता भी बच्ची के साथ वहां मौजूद रहे। सदस्य पुष्पा पाटले ने अभिभावक और बच्ची से बात भी की। जिस पर बच्ची ने बताया कि उसे अकेले नहीं और भी बच्चों को एक साथ शिक्षक ने उठक-बैठक कराया था। शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार भी की। स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसे सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में स्कूल संचालक को आयोग से नोटिस जारी करेंगे तो इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने पर स्कूल को बंद कराने लिखा जाएगा।
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आज स्कूल पहुंची थी। अभिभावक माखन आरले के द्वारा शिकायत की जानकारी मिली है पर शिकायत में क्या लिखा है, इसकी जानकारी नहीं है। मामले में एक शिक्षक को भी हटा दिए हैं।
शिवराम कुंभकार, प्रिंसीपल न्यू ऐरा द्रोणाचार्य विद्यालय पामगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य पुष्पा पाटले के साथ न्यू ऐरा द्रोणाचार्य विद्यालय पामगढ़ में शिक्षक के द्वारा क्लास 5वीं की छात्रा के साथ शाररिक दंड के संबंध में जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेंगे।
राकेश सोनी, एबीईओ पामगढ़