कोरबा। एक बात तो साफ है कि पावर सिटी कोरबा मैं यातायात नियम को पालन करने के लिए वाहन चालकों को मानसिकता बनानी ही होगी। इसकी उपेक्षा करने का मतलब कार्रवाई को झेलना होगा। पिछली रात्रि ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोडऩे पर कई चार पहिया वाहनों को लॉक कर दिया तो दुपहिया को लिफ्टर से उठा लिया। कार्रवाई को पूरे त्यौहार सीजन तक जारी रखने की बात की कही गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर इस अभियान को ट्रैफिक पुलिस कोरबा शहर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में चला रही है। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि हर हाल में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। कहीं भी जाम जैसी स्थिति पैदा ना हो और लोग परेशान ना हो। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर फील्ड में काम करने वाली टीम यहां पर उपलब्ध संसाधन के साथ इस कार्रवाई को लगातार अंजाम दे रही है। भले ही पितृपक्ष में खरीदारी में कुछ कमी आई है लेकिन इसके बावजूद सडक़ों पर यातायात का जवाब कुछ ज्यादा ही है। बड़े व्यावसायिक परिसरों के आसपास भीड़ होने के कारण मुख्य मार्गों पर मनमानी तरीके से गाडिय़ां खड़ी कर दी जा रही हैं, ऐसे में परेशानी होना स्वाभाविक है। पावर हाउस रोड में पाम मॉल के सामने रात्रि को पुलिस ने अभियान क्रियान्वित किया और बड़ी कार्रवाई की। यहां मुख्य मार्ग पर बेतरतीब तरीके से खड़े किए गए चार पहिया वाहनों पर लॉक कर दिया गया। जबकि कई दुपहिया को जब्त किया गया। बुधवारी और निहारिका क्षेत्र में भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में यातायात से जुड़ी समस्याएं पेश आ रही है। वाहन पार्किंग के लिए विकल्प दिए जा रहे हैं और हर हाल में वाहन चालकों को इसके अंतर्गत ही अपनी गाडिय़ां खड़ी करनी होगी।