कोरबा। खाटू श्याम बाबा का फाल्गुन उत्सव स्थानीय स्तर पर धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत 9 मार्च को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। कई प्रकार के आकर्षण इसमें शामिल होंगे। श्याम मंदिर मिशन रोड पहुंचकर यात्रा पूर्ण होगी।
श्याम मित्र मंडल की ओर से यह आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष भी निशान यात्रा में 551 मनोकामना निशान शामिल किए जा रहे हैं। इसके लिए अंतिम रूप से 6 मार्च तक पंजीकरण की व्यवस्था श्याम मित्र मंडल की ओर से कराई गई इस तिथि तक जिन बंधुओ ने अपना पंजीकरण कराया है, उन्हें ही निशान यात्रा में ध्वज की पात्रता होगी। श्याम मित्र मंडल की ओर से जानकारी दी गई कि अशोक मित्तल के निवास से शाम 3:00 बजे निशान यात्रा का शुभारंभ होगा। इससे पहले यहां भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। ढोल बाजा और कई आकर्षक झांकियां भी इसमें शामिल की जा रही है जो अपना विशेष आकर्षण पेश करेंगे। रात्रि 8:00 बजे श्याम मंदिर पहुंचकर निशान यात्रा पूर्ण होगी। इसके बाद यहां खाटू श्याम बाबा की आरती की जाएगी।
श्याम मित्र मंडल के स्पोक पर्सन ने बताया कि फाल्गुनी एकादशी के अंतर्गत 10 मार्च को श्याम भक्ति गीतों की प्रस्तुति मंदिर परिसर में होगी। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से इस हेतु जानी-मानी कलाकार ट्विंकल शर्मा को आमंत्रित किया गया है। वे अपनी टीम के साथ भक्ति में गीतों की अविरल निर्मल धारा को प्रवाहित करेंगे। रात्रि 9:00 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा और मध्य रात्रि तक चलेगा। इस पूरे आयोजन के लिए श्याम मित्र मंडल की ओर से खास तैयारी की गई है। श्याम बाबा के प्रति अटूट आस्था रखने वाले लोगों ने पूरे समर्पण से इस आयोजन में अपना सहयोग दिया है। मुख्य समारोह में हजारों की संख्या में धर्मानुरागियों की उपस्थिति का अनुमान है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध आयोजन स्थल पर किए जा रहे हैं।