
मुंबई। नींद में चलने की बीमारी से पीडि़त एक 19 वर्षीय किशोर की एक इमारत की छठी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे दक्षिण मुंबई के मझगांव इलाके में नेस्बिट रोड पर एक्वा जेम टॉवर पर हुई।एक अधिकारी ने बताया कि मुस्तफा इब्राहिम चूनावाला इमारत की तीसरी मंजिल पर पोडियम पर बेहोश पड़ा मिला। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को सैफी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, चूनावाला को सोमनमबुलिज्म (नींद में चलने) की समस्या थी। अधिकारी ने बताया कि भायखला पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।