चर्चा कालरी। जिला युवा कांग्रेस कोरिया के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुमन दुबे के नेतृत्व मे हृश्वश्वञ्ज और त्रष्ट-हृश्वञ्ज परीक्षा घोटालों मैं छात्रों के साथ हो रहे अन्याय व धोखा धडी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व युंका छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक व कोरबा लोकसभा प्रभारी चंदन कुमार राय, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोरिया जिला प्रभारी सुश्री प्रीतिका विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस कोरिया के साथियों के साथ आज बैकुंठपुर मुख्यालय के घड़ी चौक मैं विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाया गया विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुमन दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार छात्र विरोधी सरकार है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मतलब देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है विगत 7 सालों में 70 से भी अधिक परीक्षाओं में पेपर लीक हुए जो की केंद्र सरकार की असफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है केंद्र सरकार छात्र हित के प्रति पूरी तरफ संवेदना शून्य है देश में बेरोजगारों की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जारी है। उक्त कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष श् प्रदीप गुप्ता जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अशीस भैया बैकुंठपुर नगपलिका के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह अर्पित गुप्ता बैकुंठपुर नगरपालिका के पार्षद अंकित गुप्ता पार्षद मनीष बैकुंठपुर नगरपालिक के पूर्व एल्डरमैन मोनू मांझी चर्चा नगरपालिका के पार्षद रामाधार टोप्पो पार्षद प्रदीप रजवाड़े युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इंसु खान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशु कुजुर फरोग सिद्दीकी जी सनी बुधराम राहुल बघेल सूरज विशाल पियूष और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।