नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा दायर मुकदमे भी शामिल हैं, जिसमें नीट-यूजी विवाद पर विभिन्न हाई कोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है ताकि मुकदमों की बहुलता से बचा जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को उन याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिनमें परीक्षा रद करने, दोबारा परीक्षा देने और नीट-यूजी 2024 के संचालन में कदाचार की जांच की मांग करने वाली याचिकाएं केंद्र के जवाब के रूप में शामिल थीं।