नीलगिरी के सैकड़ों पेड़ों की कटाई के साथ किया सौदा

बिश्रामपुर। साल्ही गांव में छोटे झाड़ मद की करीब 15 एकड़ शासकीय भूमि में लगे यूकेलिप्टस के दो सौ से अधिक पेड़ो की अवैध कटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की एक समिति ने गैरकानूनी ढंग से शासकीय भूमि में स्थित सैकड़ो यूकेलिप्टस पेड़ो की बोली लगाकर 25 लाख रुपये में लकड़ी माफिया को बेच दिया और एडवांस बतौर उससे पोस्ट आफिस के खाते में पांच लाख रुपये भी ले लिया है। अवैध कटाई कर लकड़ी का परिवहन किए जाने की सूचना पर शनिवार की देर रात राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे रामानुजनगर एसडीएम ने पांच ट्रकों को जब्त किया है। इनमे से दो ट्रकों में लकड़ी लोडिंग का कार्य चल रहा था।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत साल्ही के मनवार पारा में सार्वजनिक मंच के समीप स्थित झोटे झाड़ जंगल मद की करीब 15 एकड़ शासकीय भूमि में साल 2019 – 20 में राष्ट्रीय जलग्रहण मिशन के तहत गठित मोहल्ले के ग्रामीणों की समिति ने यूकेलिप्टस के पौधों का रोपण किया था। इस भूमि में सैकड़ो यूकेलिप्टस पेड़ो ने जंगल का रूप ले रखा है। शनिवार की रात को रामानुजनगर एसडीएम को सूचना मिली कि उक्त शासकीय भूमि पर यूकेलिप्टस पेड़ो की अवैध कटाई की जा रही है और काटे गए पेड़ो की बोंगियो को ट्रकों में लोड किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही एसडीएम अजय मोडियम राजस्व व पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां की स्थिति देखकर वे भी अवाक रह गए। उन्होंने देखा कि बड़े पैमाने पर यूकेलिप्टस पेड़ो की अवैध कटाई की गई है और पांच ट्रक लकडिय़ों के परिवहन के लिए खड़े है। दो ट्रकों में लकडिय़ों के लोडिंग का कार्य जारी था और तीन ट्रक लोडिंग करने के लिए खड़े थे।एसडीएम ने इन ट्रकों को बरामद कर रामानुजनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पांचों वाहन रामानुजनगर थाना परिसर में खड़े हैं। एसडीएम की जांच के दौरान मौके पर सरपंच राजेन्द्र सिंह व ग्रामीणों की उपस्थिति में यह बात सामने आई कि मनवार पारा की एक समिति ने उक्त शासकीय भूमि पर लगे सैकड़ो यूकेलिप्टस पेड़ो की बोली लगाकर कलाम नामक लकड़ी माफिया से 25 लाख रुपये में सौदा किया है। उसके बाद उन्होंने एडवांस बतौर लकड़ी माफिया से अपने पोस्ट आफिस के खाते में पांच लाख रुपये प्राप्त किया है। यह भी जानकारी मिली कि तीन चार दिन से पेड़ो की अवैध कटाई जारी है और शुक्रवार की रात को दो ट्रकों में लकड़ी पार की जा चुकी है। मजे की बात तो ये है कि राजस्व विभाग से उक्त सिलसिले में कोई अनुमति नही ली गई है और इस मामले में पटवारी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। इधर यह भी जानकारी मिली कि सरपंच को झांसे में लेकर परिवहन पास में सरपंच से दस्तखत करा लिया गया था। इन दिनों जिलेभर में यूकेलिप्टस व सेमर जैसी गैर इमारती लकड़ी तस्करी का कारोबार लकड़ी माफिया धड़ल्ले से कर रहे है। इसमे राजस्व महकमे की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। वन प्रेमियों की सूचना पर पिछले दिनों सुरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने नमदगिरी गांव से लकड़ी लोड दो ट्रक व पचिरा गांव से एक ट्रक तथा सूरजपुर टीआई ने मानपुर चौक से एक ट्रक को जब्त किया था। शासकीय भूमि पर लगे यूकेलिप्टस पेड़ो को 25 लाख रुपये में बिना अनुमति बेचे जाने की बात सही है। दो सौ से अधिक पेड़ो की अवैध कटाई की जा चुकी है। दो ट्रक लकड़ी भेजी जा चुकी है। पांच ट्रकों को एसडीएम ने जब्त किया है। मुझे भी धोखे में रखकर परिवहन पास में मुझसे दस्तखत करा लिए थे। साल्ही के मनवार पारा के छोटे झाड़ जंगल मद की शासकीय भूमि से बड़े पैमाने पर यूकेलिप्टस पेड़ो की अवैध कटाई की जा रही थी। मौके से पांच ट्रकों को बरामद किया गया है। पेड़ो को बेचे जाने की भी जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर। विधानसभा पुलिस ने ओव्हरब्रीज के पास दबिश देकर गांजा बेचते एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो गांजा जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओव्हब्रीज के पास दबिश देकर आरोपी राजू सोनी 52 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 2 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

RO No. 13467/10