
कोरबा। युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अंकित जयसवाल के दौरे के बाद कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा की तैयारी शुरू कर दी है। एक मण्डल में 10 नुक्कड़ सभा की जाएगी नुक्कड़ सभा की तैयारियों को लेकर प्रभारियों का दौरा बैठक ली जाएगी। नुक्कड़ सभा में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा। वर्तमान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथो में जा रहे है। बरपाली मण्डल में ब्रिजेश यादव, संजू वैष्णव सहित अन्य कार्यक र्ताओं ने मुलाकात की है। उरगा मण्डल में भी प्रवीण उपाध्याय , किशन साय, शुभभ हलवाई, प्रकाश यादव बूथो तक जा रहे है। कुदमुरा मण्डल में दिनेश तिवारी , धनजंय चौहान, गोल्डी थापा सहित अन्य कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे है। रामपुर विधानसभा प्रभारी नीरज मिश्रा लगातार करतला क्षेत्र में त्रिभुवन प्रजापति के साथ सक्रिय है।